अमेरिका, ब्राजील सहित 70 देशों में आध्यात्मिक चेतना का प्रसार करने वाले स्वामी तिलक जी (परम् पूज्य बाबा बजरंगदास जी के शिष्य) की कल्पना के आधार पर वैदिकविद्यापीठम् की वर्ष 2014 में स्थापना की गयी । यह 24 एकड़ के विशाल प्राकृतिक आवासीय परिसर में मॉ नर्मदा के तट पर स्थित है । विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण, वैदिक दिनचर्या, योगाभ्यास, पारम्पिक खेल सहित गुरुकुल परम्परा पर आधारित श्रेष्ठ वैदिक शिक्षण के लिए संकल्पित है । यहाँ पर सभी छात्रों को निःशुल्क शिक्षण एवं आवास की व्यवस्था है ।