गतिविधियां
शैक्षणिक गतिविधियां
- विषयों का अध्ययन एवं अध्यापन
- योग एवं शारीरिक शिक्षा
- संगीत शिक्षा
- पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण
- नैतिक एवं आध्यात्मिक शिक्षा
- प्रति मास महापुरूषों की जयन्तियों का आयोजन ।
संस्कृत के प्रचार-प्रसार के लिए शोभा यात्रा का आयोजन
- संचालित संस्कृत सम्भाषण शिविर के पश्चात् पांचो ग्रामों में शोभायात्रा का आयोजन किया गया ।
सामाजिक समरसता में प्रस्तूति प्रदान करते विद्यार्थी
- हरदा जिले में सामाजिक समरसता पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय से वेद मंत्रों की प्रस्तूति के लिए आंमत्रित किया गया जिसमें वेद मंत्र कहते हुए विद्यार्थी ।
पंचदिवसीय पंचदेव महायज्ञ
- चिचोटकुटी आश्रम में परमपूज्यनीय बाबा बजरंगदास जी महाराज की 37 वीं पुण्यतिथि परा भव्य आयोजन वैदिकविद्यापीठम्, द्वारा वेदानचार्य गजेन्द्र गौतम एवं सहयोगी आचार्यो द्वारा ‘‘पंचदेव पंचदिवसीय महायज्ञ 206’’ का वैदिकविद्यापीठम् के वेदाचार्य द्वारा सम्पन्न कराया गया जिसमें विद्यार्थीयों की भी सहभागिता रही ।
- उपरोक्त महायज्ञ को वैदिकविद्यापीठम् ने आयोजन किया, जिसमें पांचों दिन पृथक-पृथक यज्ञ कराये गये । इस भव्य महायज्ञ में समीपस्थ ग्रामवासी, जिले के नगरवासी, मध्यप्रदेश के सम्पर्कित वरिष्ठजन, प्रशासनिक अधिकारीगण इत्यादि प्रबुद्धजनों ने सहभागिता प्रदान कर, यज्ञ को सभल बनाय तथा लगभग 5,500 की संश्चा में नागरिक बन्धुओं की उपस्थित रही ।
तीन दिवसीय ज्ञानयज्ञ (कथा) का आयोजन
- तीन दिवसीय ज्ञानयज्ञ (कथा) श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया ।
विद्यालय के विद्यार्थियों का ‘‘उपनयन संस्कार’’
- 2015-16 में प्रवेशित 21 विद्यार्थीयों का प्राचीन पद्धति से ‘‘उपनयन संस्कार’’ कराया गया । जिसमें मुण्डन, 10 विधि स्नन, मॉं नर्मदा स्नान तथा देव पूजन कर, गुरू नाम सुनाया, गुरू प्रसादी प्रदान की और भिक्षा अटनं किया गया।
|